नई दिल्ली, जून 11 -- मुंबई। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 85.51 पर बंद हुआ। मजबूत विदेशी पूंजी प्रवाह तथा विश्व की प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर कमजोर होने के साथ रुपये में तेजी आई। बाजार सूत्रों के अनुसार, हालांकि, बृहस्पतिवार को खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक बाजार से दूर रहे और लाभ सीमित रहा। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.53 पर खुला। यह कारोबार के दौरान 85.42 के उच्चतम स्तर और 85.56 के निम्नतम स्तर को छूने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले 85.51 पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से छह पैसे की तेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...