नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- नई दिल्ली। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 12 पैसे चढ़कर 88.68 (अस्थायी) पर बंद हुआ। केंद्रीय बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा में निर्यातकों को समर्थन देने और घरेलू मुद्रा में स्थिरता लाने के लिए कई उपायों की घोषणा के बाद रुपये में तेजी आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 की अपनी चौथी मौद्रिक नीति समीक्षा रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने और तटस्थ रुख बनाए रखने की घोषणा के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ। इसके अलावा, घरेलू बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा रिजर्व बैंक गवर्नर द्वारा निर्यातकों की सहायता के लिए घोषित अतिरिक्त उपायों ने घरेलू मुद्रा को और मजबूत किया।

ह...