बरेली, मई 6 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। सोया-कचरी फैक्ट्री के आपरेटर ने दादी की गंभीर बीमारी बताकर मालिक से एक लाख रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद वह काम पर नहीं लौटा। रुपए मांगने पर आपरेटर फैक्ट्री में आग लगवाने की धमकी दे रहा है। मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया। सीबीगंज के गांव खना की गौंटिया के भूरे शाह की परसाखेड़ा में इंडस्ट्रीरियल एरिया में सोया कचरी की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में सुनील कश्यप निवासी रुकमपुर माधोपुर आपरेटर है। मालिक का आरोप है सुनील कश्यप अपने परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर उनसे कई बार एडवांश में रुपए ले चुका है। सुनील ने गत दिनों अपनी दादी की गंभीर बीमारी का इलाज कराने को उनसे एक लाख रुपए उधार लिए। उसने रुपए वापस नहीं किए। न ही वह काम करने फैक्ट्री में आ रहा है। मालिक का आरोप है रुपये म...