देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि बिहार के जमुई जिलांतर्गत चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत माधोपुर निवासी महादेव दास ने थाना में आवेदन देकर मां दुर्गा इंटरप्राइजेज के कर्मी पर रुपए बेईमानी का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में जिक्र है कि कुछ दिनों पहले उसकी दुकान से टोटो फाइनेंस कराया है। एडवांस के रूप में 72 हजार रुपए नकद दिए हैं। फाइनेंस की पूरी प्रक्रिया कर ली गई है। उसके बाद भी टोटो नहीं दिया जा रहा है। कई बार मांगने के बाद भी झूठा आश्वासन देकर घर भेज दिया जाता था। 3 नवंबर को फिर दुकान जाने पर गाली-ग्लौज व रुपए नहीं देने व टोटो देने से इंकार कर दिया। उसके बाद मंगलवार को थाना पहुंचकर उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...