देवघर, फरवरी 18 -- देवघर, प्रतिनिधि मधुपुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा गांव के 55 वर्षीय उमाशंकर यादव ने कुंडा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी दीपक कुमार यादव और उसके परिवार ने उनकी बेटी की शादी के नाम पर रुपए लेने के बाद धोखा दिया। जानकारी के अनुसार, उमाशंकर यादव ने अपनी बेटी की शादी कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग निवासी दीपक कुमार यादव के भाई उत्तम कुमार से तय की थी। शादी के लिए उन्होंने 7 लाख रुपए का खर्च करने की बात तय की थी और उक्त रकम भी आरोपी को दी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद आरोपी दीपक कुमार यादव ने यह मांग की कि उन्हें और 5 लाख रुपए चाहिए। उमाशंकर यादव ने जब इसे पूरा करने से इंकार किया, तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। आरोपी की इस हरकत से परेशान होकर उमाशंकर यादव ने समझौता करने के लिए आरोपी औ...