हाजीपुर, सितम्बर 1 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। बिदुपुर थाने के कुतुबपुर अचानक कुछ लोग सुरेश भक्त नामक एक व्यक्ति के दरवाजे पर चढ़ कर हो-हल्ला करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना है कि सुरेश को लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। देखते-देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके का नजाकत देख किसी ने डायल 112 पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस बड़ी मुश्किल से उसे बचा कर थाने पर लायी। कुतुबपुर और उसके आसपास के लोगों मंसूर अहमद, सुरेश राम, कृष्ण कुमार आदि ने आरोप लगाया कि सुरेश भक्त पिता विलास भक्त एक बैंक खोल कर सैंकड़ों लोगों के खाता खुलवाकर लगभग एक करोड़ से अधिक रुपए लेकर फरार हो गया। पता चला है कि बारह वर्ष बाद घर आया। पता चलने पर लोग अपनी कमाई का रुपया वसूल करने पहुंचे है। लोग पुलिस पर अपना रुपया वसूलने के लिए बिद...