किशनगंज, मई 25 -- किशनगंज, संवाददाता। पश्चिम बंगाल के आम व्यवसायी का ओवर ब्रिज के नीचे से रुपए लेकर फरार होने के मामले में पुलिस ने एक युवक को शुक्रवार की रात को हिरासत में लिया है। युवक को खगड़ा स्टेडियम के पास से पकड़ा गया है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे थे। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। बताया जाता है की हिरासत में लिए गए युवक ने ही ओवरब्रिज के नीचे से रुपए लिया था और रुपए का बैग लेकर फरार हो गया था। सदर पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात किशनगंज शहर के खगड़ा स्टेडियम के समीप से पकड़ा है। बताया जाता है कि घटना के दिन जब बाइक सवार बदमाश ओवर ब्रिज के ऊपर आम व्यापारियों के साथ घटना को अंजाम दे रहा था उस समय वह ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी के किनारे बैठा था। अचानक ऊपर से ब...