रामपुर, अगस्त 25 -- चमरौआ ब्लॉक के नौगवां गांव में राजकीय पॉलीटेक्निक का निर्माण कार्य जारी है। पॉलीटेक्निक कॉलेज में बाउंड्रीवॉल, हॉस्टल व अन्य कार्य अब तक पूरे नहीं हो सके हैं। इसी कारण शासन ने फर्नीचर,मशीन और अन्य उपकरणों के लिए जारी हुए 4.30 करोड़ रुपये वापस ले लिए हैं। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग ने निर्माण कार्य के लिए संस्थान को आठ करोड़ रुपये और साज-सज्जा उपकरण, मशीन आदि की खरीदारी के लिए 4.30 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी। लेकिन, यह धनराशि मिलने में काफी देरी हुई। ऐसे में परियोजना की लागत बढ़ी और कार्य अधूरे रह गए। जिस पर 2023 में दोबारा एस्टीमेट भेजा गया था। इसके बाद संबंधित कार्यों की कुल पुनरीक्षित लागत 19 करोड़ हो गई थी...