अररिया, नवम्बर 14 -- अररिया, निज संवाददाता जिले के तराबाड़ी थाना क्षेत्र के खड़ी टोला दभड़ा से बुधवार को रुपये निकासी के लिए अररिया स्थित बैंक आये युवक लापता है।युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।इसको लेकर लापता 21 वर्षीय युवक संजीत कुमार के भाई मंजीत कुमार मंडल ने नगर थाना में आवेदन देकर भाई की बरामदगी की मांग की है। उन्होंने आशंका जताया हैं कि उनके भाई का अपहरण कर कोई अप्रिय घटना किया जा सकता है।थाना को दिये आवेदन में कहा है कि उनका भाई भाई संजीत कुमार बुधवार को करीब 11 बजे घर से अररिया कैनरा बैंक शाखा रुपए निकासी के लिए आया था।रुपया निकासी के बाद करीब ढाई बजे उन्होंने फोन कर बताया कि रुपया निकल लिए हैं और घर लौट रहे हैं। लेकिन छह बजे शाम तक वह घर नहीं पहुंचा। साढ़े छह बजे जब फोन लगाया गया तो उनका फोन ऑफ बता रहा था। इसके बाद परिजनों के स...