बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- एक निजी कंपनी के प्रबंधक को एक साल में दो गुनी रकम करने का लालच देकर 37 लाख रुपये हड़प लिए गए। अब रुपये वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसएसपी ने साइबर थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। देहात क्षेत्र की यमनापुरम कालोनी निवासी अमित कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश चंद गुप्ता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह एक निजी कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है, जबकिउसकी पत्नी बुलंदशहर ब्लाक क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। वर्ष 2014 में उसकी मुलाकात कालोनी निवासी एक होम्योपैथिक चिकित्सक से हुई। वर्ष 2018 में चिकित्सक ने एक साल में डबल रकम करने की स्कीम का झांसा दिया। शुरुआत में उससे साढ़े चार लाख रुपये लेकर एक साल बाद की तारीख का दस लाख रुपये का चेक दिया गया।...