धनबाद, जून 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अच्छा ब्याज देने और रकम को दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से रुपए निवेश कराए और रुपए लेकर तीन आरोपी चंपत हो गए। धनसार थाना क्षेत्र के दुहाटांड़, पतराकुल्ही, मनईटांड़ और बरमसिया आदि क्षेत्र की महिला और पुरुषों से आरोपियों ने लाखों रुपए निवेश कराए। दो साल बीतने के बाद भी निवेश के बदले ग्राहकों को फूटी कौड़ी नहीं लौटाई गई। मामले की शिकायत महिलाओं ने शनिवार को धनसार थाना में की। पूजा देवी ने धनसार थाना में लिखित शिकायत की है। गवाह के रूप में अन्य महिलाओं ने इस पर हस्ताक्षर किया। पूजा ने पुलिस को बताया कि प्रकाश मोदी, रणवीर मोदी, रवि चंद्रवंशी उर्फ रवि सिंह ने वर्ष 2023 में क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों को अच्छा स्कीम होने की बात कह कर रुपए निवेश कराए थे। कई महिलाओं ने गहने बेच कर आरोपियों को रुपए दिए थ...