गोरखपुर, जुलाई 21 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के जैनपुर टोला पड़ौली में न्यायालय में मुकदमा लड़ने के लिए रुपये देने से मना करने पर एक महिला अपने पति पर हंसिया से हमला कर दिया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसके सिर में चार टांके लगे। रविवार को घायल विनोद निषाद की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस आरोपित पत्नी के खिलाफ धारदार हथियार से हमले का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के जैनपुर टोला पड़ौली निवासी विनोद निषाद 17 जुलाई की शाम छह बजे अपने घर में बैठे थे। पत्नी रेनू न्यायालय में मुकदमा लड़ने के लिए रुपए मांग रही थी। मना करने पर हंसिया से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...