किशनगंज, मई 22 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के डेमार्केट सब्जी मंडी ओवर ब्रिज पर 19 मई को आम व्यवसायी से रुपये छीनतई की घटना के प्रयास का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। घटना के 36 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को बुधवार को अलग-लग स्थानों से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में घटना का मास्टर माइंड आसिफ अंसारी, सौदागरपट्टी, नकीम कागजिया बस्ती, समीर सालकी, कासिफ अंसारी मोहिद्दीनपुर, व मोहम्मद राशिद अनवर मोहिद्दीनपुर का रहने वाला है। इसमें से एक आरोपी रशीद अनवर को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा जा चुका है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 22 हजार 500 रुपये बरामद किया है। पुलिस ने छीनतई की घटना में इस्तेमाल किया गया एक पल्सर बाइक, जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल व तीन मोबाइल फोन बरामद किया ...