हाथरस, जून 21 -- फोटो- 35- मारपीट में घायल युवक। रुपए के लेन-देन को लेकर हुआ पथराव, बारात न जाने देने की दी धमकी - कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला मधुगढ़ी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद - शुक्रवार को जानी है एक परिवार से हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू में बारात - मारपीट के मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस कर रही जांच हाथरस। शहर के मोहल्ला मधुगढ़ी में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने बारात न लेकर जाने देने की धमकी दी। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला मधुगढ़ी में गुरुवार की देररात को रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गय...