छपरा, सितम्बर 6 -- जख्मी स्थिति में पीएमसीएच किया रेफर टाउन थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले के प्रोफेसर कॉलोनी की है घटना घटना के बाद चाकूबाजी करने वाला मौके से फरार फोटो 1 - चाकू लगने से घायल को स्ट्रेचर पर ले जाते परिवार और मोहल्ले के लोग पेज तीन की लीड छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दहियांवा प्रोफेसर कॉलोनी में शनिवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब स्थानीय थाना क्षेत्र के शिया मस्जिद दहियांवा के रहने वाले सुरेश राय को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दहियावां नारायण चौक मोहल्ले के रहने वाले अभय ओझा को शादी वगैरह में करीब 2 लाख रुपए सुरेश ने दिए थे। इस पैसे की मांग करने के लिए गए थे तभी दोनों परिवारों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है है कि इस ही बीच अभय ओझा के घर के लोगों ...