दुमका, जून 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। जामा की पूर्व विधायक सह शिबू सोरेन की पुत्रवधू सीता सोरेन ने अपने पूर्व निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष पर चेकबुक पर फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए की निकासी का आरोप लगाते हुए नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है। सीता सोरेन के लिखित आवेदन पर नगर थाना की पुलिस ने निजी सहायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। भाजपा नेत्री सीता सोरेन के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार 2024 के विधानसभा चुनाव में वे जामताड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ी थी। इस दौरान देवाशीष मनोरंजन घोष जो जगन्नाथपुर थाना, जिला - रांची को निजी सहायक के रूप में रखी थी और उसने सारे कामकाज देखने लगा था। विस चुनाव का भी सारा हिसाब रख रहा था। चुनाव संपन्न होने के बाद जब सीता सोरेन ने मार्च 2025 में उससे हिसाब मांगा तो उसने कहा कि सारा हिसाब आपको दे देंगे, परंतु क...