बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- रुपए की लेन-देन में कुदाल से मार किया घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बकाया राशि मांगने पर युवक को कुदाल से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल बिहटा गांव के आकाश कुमार गुप्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घायल के फर्द बयान के आधार पर हथियावां थाना में बिहटा गांव के प्रहलाद चौधरी सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने जमीन खरीदने के लिए 90 हजार रुपया दिया था। अबतक न जमीन दी गयी है और न रुपया वापस किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...