गोंडा, अप्रैल 21 -- रुपईडीह (गोंडा)। सोमवार सुबह ब्लॉक मुख्यालय रुपईडीह के सामने किसी वाहन की टक्कर से हिरण की मौत हो गई। इसकी सूचना उपस्थित लोगों ने पशु चिकित्सक को दी। सूचना पर पहुंचे वाचर ने हिरण को ले जाकर पोस्टमार्टम कराया। कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर ब्लॉक मुख्यालय रुपईडीह के सामने सुबह एक हिरन घूमते हुए देखा गया। इसे थोड़ी देर बाद किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ बीआर निगम को दी। सूचना पर पहुंचा वाचर संतराम ने हिरण को ले जाकर पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ बीआर निगम ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में मृतक हिरण का पोस्टमार्टम किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...