बहराइच, दिसम्बर 2 -- रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाल सीमा से सटा एनईआर का अंतिम रेलवे स्टेशन अब अपने संचालन की बाट जोह रहा है। सभी संबंधित अधिकारियों का निरीक्षण भी करा लिया गया। पर रेल संचालन अभीतक नही हो पाया है। 19 सितंबर को रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना से प्लेटफार्म व पटरियों का निरीक्षण हुआ है। संरक्षा आयुक्त के साथ मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल, मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर आर के चौधरी व प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्त आदि ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ नेपालगंज रोड प्लेटफार्म का निरीक्षण किया व पटरियों की भी जांच कर ली। यही नही सीनियर सेक्शन इंजीनियर अयोध्या प्रसाद कौलिक ने अपने सहकर्मियों के साथ 1 सौ 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 6 बार स्पीड ट्रायल भी कर लिया। इसके पूर्व 17 सितंबर को प्रमुख विद्युत इं...