बहराइच, अक्टूबर 4 -- रुपईडीहा। नगर पंचायत में सुबह शाम हो रही सफाई तो हो रही है मगर कूड़ा प्रमुख रास्तों पर डम्प किया जा रहा है। दो स्थानों पर लगे कूड़े के ढेरों से संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ता जा रहा है। नगर पंचायत ने कहीं गड्ढा खोदकर कूड़े का निस्तारण नहीं किया। इससे राहगीरों को भारी दुश्वारी हो रही है। स्टेशन रोड, बजाजा मार्केट, एनएच 927, मालगोदाम रोड की सुबह शाम दर्जनों सफाई कर्मियों द्वारा की जा रही सफाई की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। सुबह व शाम सफाई होने के बाद गृह स्वामी व दुकानदार फिर कूड़ा सड़कों पर डाल रहे हैं। नगर पंचायत द्वारा बार बार अपील करने के बाद भी इसमें सुधार नही हो रहा है। रुपईडीहा के पश्चिम दोंदरा नाले व स्वर्ग धाम के पास कूड़े का ढेर लगा है। इसमें सड़े गले जानवरों के अपशिष्ट भी बोरों में भरकर भेके जा रहे हैं। सब्जी मंडी की सड़ी ...