बहराइच, अगस्त 1 -- लगातार घाटे में चल रही बसों में अनुरक्षण कार्य भी नहीं हो पा रहे दिल्ली और दूसरे प्रदेशों की रूटों पर चल रही बसें, इससे नुकसान रुपईडीहा,संवाददाता। नेपाल सीमा से सटे नगर रुपईडीहा से डग्गामार बसें रोडवेज बसों को तगड़ा झटका दे रही हैं। आमदनी वाली रूटों पर यह डग्गामार, सवारियां भरकर भारी नुकसान कर रहे। लखनऊ , दिल्ली और पंजाब जैसे लम्बे रूट की बसें तो शामिल हैं,छोटे डग्गामार कम दूरी की सवारियों को उठा रहे। इससे रोडवेज को खर्च भी निकालना मुश्किल हो रहा है। रुपईडीहा रोडवेज एआरएम ने डग्गामारों से राहत के लिए पत्र लिखा है हालांकि उनके पत्र पर कोई असर नहीं पड़ रहा। रोडवेज बसों को नसटी नगर पंचायत रुपईडीहा में डग्गामार वाहनों ने रोडवेज बसों के संचालन को चारों ओर डग्गामार वाहनों का बोलबाला है। कभी कभार वाहनों को सीज करके कुछ खानापूर...