बहराइच, अगस्त 29 -- रुपईडीहा। एनएच 927 पर शुक्रवार की रात से बारिश हुई। इससे राहत हुई लेकिन एनएच 927 पर भारी जलभराव हो गया। इसका मुख्य कारण है एनएच के दोनो ओर बने नालों की सफाई न होना व दोनो ओर के दुकानदारों द्वारा अपने सामने की फड़े ऊंची करना है। जानकारी के अनुसार एनएच 927 के कर्मचारी व अधिकारी नाला सफाई के नाम पर पैसा भी आहरित भी कर रहे हैं। यही नही एनएच 927 के दोनों ओर आबाद दुकानदारों ने अपने सामने ठेले व अस्थायी दुकानें लगवा रहे हैं। ये लोग भी इनसे किराया वसूल करते हैं। इस वजह से सेंट्रल बैंक चौराहे से लेकर नईबस्ती तक दोनों ओर भारी जलभराव हो गया। वाहनों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...