बहराइच, फरवरी 4 -- रुपईडीहा। बीते एक महीने से आदर्श रुपईडीहा नगर पंचायत सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोग अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड बनवाने के लिए रुपईडीहा डाकखाने में जाते हैं। डाक कर्मी उन्हें बताते हैं कि सिस्टम खराब है। इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। इस संबंध में जब रुपईडीहा डाकखाने के पोस्ट मास्टर अमीर रामपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंप्यूटर में आईडी नहीं खुल रही है। तकनीकी दिक्कत है। उच्चाधिकारियों को कई बार सूचना दी जा चुकी है। परंतु डाकखाने की आईडी ही नही खुल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ रुपईडीहा पोस्ट ऑफिस का ही यह हाल है। जबकि और सभी स्थानों पर आईडी खुल रही है। सभी जगह आधार कार्ड भी बन रहे हैं। लोगो ने विभागीय उच्चाधिकारियों से इसे ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...