सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- सीतामढ़ी। जिले के रुन्नीसैदपुर थाने में ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड का एक सिपाही सोमवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उन्हें एसकेएमसीएच भेजा गया था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मेडिकल ओपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव के निवासी मृतक विजय सिंह (58) की पत्नी बेबी देवी ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया सोमवार की सुबह विजय रुन्नी सैदपुर थाने की गाड़ी से ड्यूटी पर जा रहा था। बस स्टैंड के पास गाड़ी से उतर कर वह रोड पार करने लगे। तभी अचानक एक वाहन ने उसको चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उसे सैदपुर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। एसकेएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर ...