सीतामढ़ी, अक्टूबर 10 -- सीतामढ़ी। जनसुराज पार्टी ने रुन्नीसैदपुर विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने रुन्नीसैदपुर निवासी विजय कुमार साह उर्फ विजय सिंधिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। विजय कुमार साह ने बताया कि वह स्कूल के समय से ही राजनीति में दिलचस्पी रही है। 2011 में रुन्नीसैदपुर क्षेत्र संख्या 11 से जिला परिषद बने। 2015 में निर्दलीय विधानसभा का चुनाव भी लड़ा। श्री साह भाजपा में जिला व प्रदेश स्तर के कार्यकरिणी में रहें। बाद में भाजपा छोड़कर जनसुराज का दामन थामा। पेशे से प्रापर्टी डीलर का काम करने वाले श्री साह कानू कल्या महासभा के उपाध्यक्ष भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...