सीतामढ़ी, जून 15 -- सीतामढ़ी। जिले के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है। एक ओर पारा 40 डिग्री के पार, वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग की मेंटेनेंस व खामियों के चक्कर में फंसकर आम लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। कहीं मेंटनेंस तो कहीं खामियों के नाम पर बिजली काटी जा रही है। शनिवार को रुन्नीसैदपुर के 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र में पैनल रिले बदलने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली काटी गयी। वहीं पुपरी पावर सब स्टेशन में भी पुराने ब्रेकर को हटाकर नया ब्रेकर लगाने का कार्य किया गया। जिसके चलते टाउन फीडर में सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। उपभोक्ताओं की नाराजगी: भीषण गर्मी में बिजली कटौती कहां तक जायज? बिजली विभाग की इस मेंटेनेंस योजना से स्थानीय उपभोक्ता ख...