सीतामढ़ी, मई 4 -- रून्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के सैदपुर-पुपरी पथ के बलिगढ़ लचका के जमुनिया पुल के समीप बाइक छिनतई के दौरान जख्मी बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक की पहचान गंगवारा वार्ड 03 निवासी स्व. जयनन्दन मंडल के 26 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रुप में की गई। बदमाशों ने बाइक छिनतई के दौरान आकाश के सिर पर कई जगह बांस के फट्टे में लगा कांटी घोंप दिया था। इससे वह बूरी तरह से जख्मी हो गया था। घटना शुक्रवार की है। जख्मी हालत में आकाश को रुन्नीसैदपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर करते हुए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान आकाश ने शनिवार को दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे। युवक की मौत की सूचना के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह मृत...