सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- रुन्नीसैदपुर। प्रखंड क्षेत्र के देवनाबुर्जुग पंचायत के रुन्नीसैदपुर-पुपरी औराई पथ के बलिगढ़ मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम एक ट्रक ने वृद्धा को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित लोगों ने पथ को जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतका की पहचान देवनबुजुर्ग पंचायत के वार्ड 03 निवासी स्व राम श्रेष्ठ मंडल की 65 वर्षीय पत्नी फूलो देवी के रूप में की गई है। मृतक फूलो देवी अपने घर से बलिगढ़ बाजार पर दवा लेने जा रही थी। इसी बीच ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सैदपुर पुपरी औराई पथ को घंटों टायर जलाकर बास बल्ले से घेर कर सड़क को जाम कर दिया। स्थानीय सीओ आदर्श गौतम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। लोगो का आरोप था कि सीओ आरोप था कि मृतक के परिजन को सहायता राशि के लिए काफी चक्कर लगाना पड़त...