सीतामढ़ी, अक्टूबर 4 -- रुन्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। बुधवार की देर रात चोरों ने थुम्मा और मोरसंड गांव में धावा बोलते हुए तीन घरों से लाखों रुपये के जेवर-नकदी उड़ा लिए। वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। थुम्मा वार्ड 11 निवासी विजय राय की पत्नी नगीना देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि रात करीब 2-3 बजे घर के अंदर खटखट की आवाज हुई। जागने पर देखा कि पड़ोस के वार्ड 01 निवासी चंदन कुमार, शाहिल, गुंजन महतो और सूरज पासवान घर से जेवरात और नकदी ले भागे। चोरों ने टीका, नथ, कान का टॉप्स, पायल, जितिया, मंगलसूत्र और नकद 5 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसी दौरान चोरों ने घर के पास ही किशोर राय के घर से भी कान का टॉप्स और लगभग 5 हजार रुपये नकद पार कर लिए। वहीं, मोरसंड में चोरों ने संजय सिंह के घर का ...