सीतामढ़ी, फरवरी 17 -- रुन्नीसैदपुर। थाना चौक स्थित एसएच-22 पर अज्ञात ऑटो के ठोकर से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गया। वहीं घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। जख्मी युवक की पहचान रुन्नीसैदपुर निवासी संतोष कुमार के पुत्र विकास कुमार एवं अजय महतो के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। दोनों घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निषेध पर लाया गया। जहां से चिकित्सको ने बेहतर इलाज के एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। घटना के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पियक्कड़ गिरफ्तार, भेजा गया जेल: बथनाहा। गश्ती के दौरान थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक नशेड़ी को नशे की हालत में हंगामा करने के कारण गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पहचान थाना क्षेत्र के कोइली गांव निवासी प्रदीप सिंह के पुत्र दिलीप सिंह के ...