मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रुन्नीसैदपुर-कटरा-केवटसा पथ स्टेट हाइवे में उत्क्रमित होगा। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को इसका प्रस्ताव भेजा है। बताया गया है कि इसके स्टेट हाइवे में उत्क्रमित होने से आसापास के क्षेत्र का संपर्क बेहतर होगा। साथ ही तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों एनएच-22, एनएच-527सी और एनएच-27 के बीच सीधा जुड़ाव हो जाएगा। बताया कि पथ की लंबाई 37.505 किमी है, जो दो खंडों में विभाजित है। पहला खंड 24.180 किमी और दूसरा 13.325 किमी है। यह पथ रुन्नीसैदपुर (एनएच-22 एवं एसएच-87), बकुची/कटरा (एनएच-527सी) और केवटसा चौक (एनएच-27) को जोड़ता है। फिलहाल इन तीनों स्थलों के बीच की कुल दूरी लगभग 90.82 किमी है। 25.30 किमी दूरी कम हो जाएगी: प्रस्ताव में डीएम ने बताया है कि उक्त पथ को स्टेट हाइवे में प...