सीतामढ़ी, नवम्बर 15 -- सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर विधानसभा में एक बार फिर मोदी व नीतीश की जोड़ी विपक्ष की सारी रणनीति पर भारी पड़ी है। विपक्ष के हर रणनीति का काट करते हुए एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने 19 हजार 737 मतों से राजद प्रत्याशी चंदन कुमार को हराया है। जदयू को यह जीत जातीय गोलबंदी को साधने व विपक्ष के कैडर वोट में सेंधमारी करने से मिली है। लगभग हर बूथ पर जदयू प्रत्याशी को अच्छी संख्या में वोट मिले हैं। यही वजह रही कि मतदान की शुरुआत से आगे रहे पंकज कुमार मिश्रा की बढ़त अंत तक काय रही। हालांकि, कुल 26 राउंड चले मतगणना में नौ राउंड में राजद प्रत्याशी को पंकज मिश्रा के मुकाबले अधिक मत मिले। लेकिन जदयू के पंकज मिश्रा की शुरुआती बढ़त को पाट नहीं पांए। जदयू प्रत्याशी की शुरू से चली बढ़त अंत तक कायम रही। महिलाओं का भरोसा ब...