झांसी, दिसम्बर 3 -- झांसी। विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही मुख्यमंत्री शहरी विस्तारिकरण योजना, न्यू झांसी, फेज -1 में आवासीय भूखंडों के आवंटन को ई-लॉटरी का आयोजन 4 दिसंबर को दीनदयाल सभागार में दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। इस लॉटरी में कुल 1109 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। आवेदकों की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया ई-लॉटरी के माध्यम से की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण झाँसी विकास प्राधिकरण के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 25 से 15 नवंबर 25 तक आमंत्रित की गई थी जिसके दौरान ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमएमआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणियों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। ई-लॉटरी के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।विभाग के अनुसार उपलब्ध भूखंडों ...