बस्ती, दिसम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। एक चिकित्सक सहित गैर हाजिर अन्य कर्मियों का एक दिन का वेतन कटेगा। सीएमओ डॉ. राजीव निगम के निरीक्षण में यह कर्मी ड्यूटी से गैर हाजिर मिले थे। सीएमओ ने स्पष्टीकरण मांगने के साथ एक दिन का वेतन काटे जाने का आदेश जारी किया है। सीएचसी रुधौली के निरीक्षण में डेंटल सर्जन डॉ. अमित कुमार, वार्ड ब्वॉय रूचि पाठक, चौकीदार श्याम राज पाठक, एसटीएलएस अरशद अली गैर हाजिर मिले थे। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दसिया, रुधौली की सीएचओ कोमल त्रिपाठी व एएनएम पूजा पटेल और निर्मला चौधरी जांच में गैर हाजिर मिली थीं। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सरैया साऊंघाट की सीएचओ दीपिका भारती, एएनएम रीना भारती जांच के समय गैर हाजिर मिली थीं। इन सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ताला लटकता हुआ मिला था। उक्त कर्मियों को अनुपस्थित मानते हुए एक दिन का वेतन ...