बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती। रुधौली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक राजेंद्र चौधरी के खीरीघाट स्थित छप्पर के बने कैंप कार्यालय में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। कार्यालय के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी छप्पर पर गिरी और आग पकड़ ली। छप्पर ध-धू कर जलने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग बुझाई। शहर के खीरीघाट में किराए की जमीन पर छप्पर और टीनशेड के मकान में रुधौली विधायक राजेंद्र चौधरी ने सदर विधानसभा क्षेत्र का कैंप कार्यालय खोल रखा है। वह शहर में आगमन के दौरान इस कार्यालय पर आते-जाते हैं। यहीं जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करते हैं। सपा विधायक राजेंद्र चौधरी कलक्ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान खीरीघाट स्थित कार्यालय में आग लग गई। आग भड़कती देख अंदर मौजूद लोग बाहर आ गए और घटना की स...