बस्ती, जुलाई 11 -- बस्ती। नगर पंचायत रूधौली में आयोजित बोर्ड की बैठक को लेकर सभासदों बहिष्कार किया है। सभासद सुजीत सोनी ने कहा कि ढाई साल बीत चुके हैं नगर पंचायत के वार्डों में दिए गए विकास कार्यों के प्रस्ताव को लेकर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। न ही नगर पंचायत की ओर से कोई वाजिब जानकारी दी जाती है। सभासद प्रतीक सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के वार्डों में तैनात सफाईकर्मियों की सूची नहीं दी जाती है। बार-बार मांगने के बाद भी अभी तक लिस्ट नहीं दी गई है। बोर्ड के बैठक का बहिष्कार करने वालों में सभासद पंकज सिंह, सभासद अनिल मौर्य, पंकज सिंह, विनोद कुमार, मो. इस्माइल, गुलाबा देवी, सुशील देवी, रीता यादव, गुंजन आर्य, प्रभावती देवी सहित आदि लोग शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने बताया कि सभासदों के प्रस्ताव पर विकास कार्य हो...