बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती। सीएचसी रुधौली के पास मेडिकल स्टोर में अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध रूप से चलाया जा रहा है। कस्बे में तीन फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर चिह्नित हुए हैं। इन अवैध सेंटरों पर कार्रवाई को लेकर अधिकारी अब तक नाकाम रहे हैं। पीसीपीएनडीटी के नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक चौधरी का कहना है कि नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच व छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। विभाग को जो जानकारी मिलती है, उसके अनुसार भी कार्रवाई की जा रही है। जानकारों का कहना है कि सीएचसी रुधौली के आस-पास कई अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। एक सेंटर एक मेडिकल स्टोर में चलाया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर किसी अधिकारी के आने की भनक लगती है तो यहां से मशीन व साक्ष्य को हटा दिया जाता है। अवैध सेंटर चलाने वाले अधिकतर पोर्टेबल मशीन का इस्तेमाल ...