बदायूं, जून 22 -- दातागंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुधेली में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पक्ष के लोगों को लाठी-डंडों से हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है। मामले में एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि दूसरा पक्ष शनिवार को कोतवाली पहुंचा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई। गांव रुधेली के रहने वाले सत्यपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर तीन बजे उसका भाई पूरनलाल और भाभी सुदामा घर पर बैठे थे। तभी पड़ोस के कुछ लोग मैकू, ब्रजपाल, देवेंद्र और टिंकू लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए। पहले उन्होंने पूरनलाल को गालियां दीं और विरोध करने पर एक राय होकर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पूरनलाल और उसकी पत्नी सुदा...