लातेहार, जून 16 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चेटर पंचायत के रुद ग्राम में रविवार की दोपहर नदी में डूबकर पूनम देवी पति पिंटू भुइयां (32) ग्राम रुद की मौत हो गयी। महिला के नदी में डूबने की सूचना पर ग्रामीणों के सहयोग से महिला के शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदवा थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुच महिला के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु लातेहार भेज दिया। परिजनों ने बताया कि पूनम रविवार की दोपहर नहाने के लिए नदी गयी हुई थी। इसी क्रम में वह नदी में डूब गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना परिजनों व चंदवा पुलिस को दी। जिसके बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतका अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...