विकासनगर, नवम्बर 18 -- मृत गोवंश के अवशेष कटान पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर रुद्र सेना ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पछुवादून में नदियों के किनारे खुले आम मृत गोवंश के अवशेष का कटान किया जा रहा है। जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। मंगलवार को रुद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि पछुवादून में गोवंश की हत्या किए जाने के साथ ही मृत गोवंश के अवशेष निकालने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। गोवंश का वध भारत में विभिन्न कानूनों के तहत अपराध है, लेकिन पछुवादून में नदियों के किनारे मृत गोवंश के साथ भी बर्बरता की जा रही है, जिससे हिंदुओं की भावना आहत हो रही है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत नदी किनारे जैविक अवशेषों का निपटान बिना अनुमति पर्यावरणीय अपराध है। जबकि, नगर निकाय...