जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता रांची के खेल गांव में आयोजित 68वे खेलो इंडिया के तहत शहर के पुराने थाना रोड निवाशी रुद्र विजय बाघेल ने अंडर 18 वर्ग के तैराकी में एक स्वर्ण के साथ दो सिल्वर मेडल भी जीता है। साथ में जहानाबाद जिले के साथ बिहार राज्य का परचम फिर से लहराया है। विदित हो कि ये चैंपियनशिप से आगामी जनवरी 2026 में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पूरे देश के स्कूलिंग बच्चों के बीच होगी। इस के पहले रुद्र विजय बाघेल ने सीबीएससी के द्वारा आयोजित कलस्टर चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल लाकर जिले का नाम रौशन किया था। रुद्र विजय बाघेल रांची के एक प्रतिष्ठित स्कूल का दसवीं का छात्र है। रुद्र के पिता रणविजय बाघेल अपने बच्चे के प्रदर्शन से काफी खुश थे। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा खिलाडी रुद्र विजय बाघेल ने एक स्वर्ण के स...