हजारीबाग, अप्रैल 29 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के गोविन्दपुर में मंगलवार को श्री श्री 108 श्री नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत शिव मंदिर परिसर में निर्मित महायज्ञ मंडप परिसर से हुई। गाजे-बाजे के साथ हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए श्रद्धालु बागेश्वरी मंदिर के पास कोनार नदी तट पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। कलश यात्रा में करीब 1100 से अधिक महिलाएं शामिल हुई। पुनः श्रद्धालु कलश में जल लेकर चरंबा होते हुए दुर्गा मंदिर चौक, महावीर चौक, बीच टोला, कपसा चौक, हरिजन मोहल्ला, साव मोहल्ला, जोड़ा तालाब होते हुए महायज्ञ मंडप पहुंचे। इस शोभायात्रा के दौरान लग रहे जयकारों से पूरा गोविंदपुर भक्तिमय में डूबा माहौल रहा। यज्ञ समिति...