लोहरदगा, मई 24 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के उतका में चल हो रहे श्रीश्री रुद्र महायज्ञ के आठवें दिन शुक्रवार को वेदी पूजन, न्यास और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके अलावा यज्ञ मंडप में ग्यारह बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार हुआ। यज्ञ की पूर्णाहुति शनिवार को होगी। इसमें नियमित रूप से रोज प्रवचन, रासलीला भंडारा की व्यवस्था है। यज्ञकर्ता भावतानंद महाराज के नेतृत्व में यज्ञ सफलता पूर्वक सम्पन्न हो रही है। कथावाचक आचार्य रमेश महाराज, साध्वी मन्दाकिनी दीदी, मुक्तानंद महाराज कथा के श्रवण करा रहे हैं। आयोजन में समिति के अध्यक्ष विपिन सिंह, प्रकाश सिंह, भोला प्रसाद, कुणाल सिंह, नागेन्द्र सोनी, रामप्रसाद यादव, आदित्य यादव, अमन पांडेय, मोहित सोनी, विरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...