सीतामढ़ी, मई 8 -- शिवहर। शिवहर प्रखंड के माधोपुर अनंत गांव मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर प्रांगण में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को पंचांग पूजन के बाद मंडप प्रवेश किया गया।मंडप में स्तंभ पूजन, ध्वज पूजन और वेद पूजन किया गया। इसके बाद बनारस से आए पंडित शास्त्री नीरज तिवारी, कर्मवीर पांडे, धीरज तिवारी और मधु रंजन तिवारी साहित अन्य वेदाचार्य और यज्ञ आचार्य द्वारा 33 कोटि देवी एवं देवताओं को पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ मंडप में वर्णित किया गया। इसके बाद संध्याकालीन आरती के का आयोजन किया गया आरती के पश्चात भगवान शिव एवं मां पार्वती का जल दिवस पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा यज्ञ स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संध्या 7 बजे से अयोध्या के प्रसिद्ध व विद्वान कथावाचक द्वारा राम कथा...