मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मड़वन। जियन में श्रीश्री 108 श्रीरुद्र महायज्ञ सह प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के अंतिम दिन शुक्रवार को पूर्णाहुति दी गई। वाराणसी एवं वृंदावन से आये आचार्यों द्वारा पूजा-अर्चना की गई। आचार्य ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि रुद्र महायज्ञ में भाग लेने मात्र से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। भक्तों का कल्याण, शांति-समृद्धि को बढ़ावा, मानसिक तनाव व चिंता में कमी के साथ सभी जन्मों का पाप नष्ट हो जाता है। इस मौके पर संयोजक सुरेंद्र दास, आचार्य संतोष तिवारी, अजीत तिवारी, अमरकांत तिवारी, रविकांत पांडेय, अभय पांडेय, वेदप्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...