गिरडीह, फरवरी 27 -- रेम्बा, प्रतिनिधि जमुआ प्रखंड के रेम्बा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में देव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित रूद्र महायज्ञ के अंतिम दिन गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गुरुवार होने के कारण प्रतिमा का जल प्लावन नहीं किया जा सका। प्रतिमा का जल प्लावन शुक्रवार को किया जाएगा। भंडारे के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उन्होंने यज्ञ समिति को हजारों रुपए मूल्य के राशन उपलब्ध कराए। यज्ञ समिति के पदाधिकारी तथा युवा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिलाओं ने भंडारे मैं अपनी भूमिका निभाई। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पार्वती विवाह संपन्न नवनिर्मित हरिहरनाथ मंदिर सहित दुःखहरण नाथ मंदिर रेम्बा, शिवाला पतारडीह, गुड़िया महादेव मल्हो में धूमधाम से शिव व...