चतरा, मई 7 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के मंझगांवा में 13 मई से नौ दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र ज्ञान यज्ञ शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। महायज्ञ का आयोजन भगवान महादेव के नए मंदिर के निर्माण को लेकर किया जा रहा है। पंचायत के मुखिया सह यज्ञ समिति के सदस्य मुनौत सिंह ने बताया कि महायज्ञ को लेकर 13 मई को भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया गया है। वहीं यज्ञ को लेकर भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण भी अंतिम चरण में है। यज्ञ को सफल बनाने को लेकर उत्तरप्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों के ऋषि मुनियों को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं प्रतिदिन अमृत वाणी की वर्षा के लिए कई विख्यात साध्वी को निमंत्रण भेजा गया है। महायज्ञ 13 मई से प्रारंभ होकर आगामी 21 मई तक चलेगा। यज्ञ को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने को लेकर ग्रामीण...