प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग के बड़ा फेरबदल होने के बाद शुक्रवार को कई अफसरों ने प्रयागराज में पदभार ग्रहण कर लिया। रुद्रेश पांडेय को मेयोहाल और गौरव कुमार को टैगोर टाउन का अधिशासी अभियंता(एक्सईएन) बनाया गया है। रुद्रेश पांडेय आगरा डिस्काम से ट्रांसफर पर आए हैं जबकि गौरव इससे पूर्व वाराणसी में सेवा दे रहे थे। वहीं अनित कुमार माथुर को अधिशासी अभियंता मीटर परीक्षण खंड द्वितीय नियुक्त किया गया है। वहीं दूसरी ओर बमरौली डिविजन में संदीप सिंह को एसडीओ कसारी मसारी, अमित गुप्ता को एसडीओ फोर्ट रोड, विक्रांत कुमार को एसडीओ जेल रोड, मोहन लाल को अवर अभियंता अल्लापुर में तैनाती दी गई है। इसके अलावा संदीप प्रजापति को मीटर परीक्षण केंद्र नैनी, अरुण कुमार को मीटर परीक्षण केंद्र रामबाग, अमित सक्सेना को मीटर परीक्षण केंद्र ...