हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी। वेंडी क्रिकेट एकेडमी में आयोजित श्री बालकिशन देवकी जोशी मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां लीग मैच रुद्रा लायंस रुद्रपुर और विश्वनाथ क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें रुद्रा लायंस ने जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुद्रा लायंस ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए। जवाब में विश्वनाथ एकेडमी की टीम 97 रनों पर ढेर हो गई। अर्शदीप मैन ऑफ द मैच और हर्षित पुजारी को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। जयवीर पाल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...