भागलपुर, दिसम्बर 3 -- पीरपैंती प्रखंड के मलिकपुर इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे पीरपैंती प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो रोचक लीग मैच खेले गए। पहले मैच में रुद्रा राइडर्स ने नवभारत इलेवन को 35 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रुद्रा राइडर्स ने 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 207 रन बनाए, जिसमें जिम्मी ने 13 चौके और नौ छक्कों की मदद से शानदार 124 रन बनाए। जवाब में नवभारत इलेवन 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। जिम्मी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दर्शक एवं युवा समाजसेवी सुंदरपुर निवासी जानिसार असलम ने जिम्मी और उनके भाई अल्तमश के साथ मिलकर उन्हें शतक के लिए 5,100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अन्य खिलाड़ियों को भी तीन-चार हजार रुपये के पुरस्कार दिए गए। दूसरे मैच में जीनत इलेवन ने राज...